भोपाल. भले ही बारिश का दौर कुछ थम सा गया है। लेकिन अभी मुसीबतें कम नहीं हुई हैं। प्रदेशभर में रुक-रुककर हो रही थोड़ी ही बारिश से नदी नाले उफान पर आ जा रहे हैं। वजह जैसे ही बारिश होती है पहले से लबालब डैमों का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगता है। डैम के गेट खुलते ही रास्ते बंद हो जा रहे हैं। औऱ इसका सीधा असर जनजीवन पर पड़ रहा है।