पाकिस्तानी सिंधी कार्यकर्ता ने की सिंध प्रांत की आजादी की मांग। कार्यकर्ता जफर बोले-बांग्लादेश के तरह हमें भी आजाद कराए मोदी। जफर बोले-मोदी से अपने सिंध सूबे की आजादी की मांग करते हैं। पाकिस्तान में हमारा नर-संहार किया जा रहा है। हमारे बहुत सारे अधिकार खत्म किए जा रहे हैं। पाकिस्तान की रियासत फासिस्ट और आतंकी रियासत है।