बहरोड़ में 13 बदमाशों की सड़क पर निकली परेड

2019-09-22 795

अलवर(भिवाड़ी). जिले में 6 सितंबर को अलसुबह 8 बजे बहरोड़ थाने में फायरिंग कर मोस्ट वांटेड पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को भगा ले जाने की वारदात ने अलवर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए थे। घटना के दिन हुई प्रत्येक जानकारी की तस्दीक के लिए गिरफ्त में आए 50-50 हजार रूपए के 13 ईनामी बदमाशों को लेकर पुलिस रविवार दोपहर को बहरोड़ के बाजार से लेकर गुजरी।