आगरा. चंबल का जलस्तर घटने से स्थिति अब सामान्य होने लगी है। हालांकि, खेत व मैदान अभी बाढ़ के पानी से डूबे हैं। लेकिन अब बीहड़ों में फंसे मगरमच्छ आबादी में पहुंच रहे हैं। रविवार को थाना खेरा राठौर के गोहरा गांव में निकल आया। सूचना पाकर पहुंचे वनकर्मियों ने रेस्क्यू किया है। नंदगवा के गांव के पास भी दो मगरमच्छ के होने की सूचना है। रेंजर आरके सिंह राठौर ने बताया कि, मगरमच्छ को चंबल के पिनाहट घाट पर छुडवा दिया गया है। वन विभाग की टीमें खादर में भटके मगरमच्छ, घडियालों को नदी में पहुंचाने के काम कर रही हैं।