पति के चचेरे भाई पर आया बीवी का दिल तो खुद की आंखों के सामने कुल्हाड़ी से कटवा दी गर्दन

2019-09-21 19

Wife Arrested with Lover in Husband case Jhunjhunu


राजस्थान के झुंझुनूं जिले के पचेरी कलां पुलिस थाना इलाके के गांव निहालोठ की ढाणी में आरएसी जवान कुलदीप की हत्या का खुलासा करते हुए उसकी पत्नी व प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी प्रेमी मृतक का चचेरा भाई लगता है।

दोपहर में की कुलदीप की हत्या

झुंझुनूं एसपी गौरव यादव ने बताया कि निहालोठ की ढाणी में शुक्रवार की दोपहर को 30 वर्षीय कुलदीप पुत्र चंदन सिंह मेघवाल की धारदार हथियार से गर्दन काटकर हत्या कर दी गई थी। कुलदीप आरएसी उदयपुर में ड्राइवर पद पर कार्यरत था। वह कुछ दिन पहले ही घर लौटा था। दोपहर को कुलदीप चारपाई पर सोया हुआ था। पिता चंदन सिंह मजदूरी करके खाना खाने के लिए घर आए तो उन्हें चारपाई पर कुलदीप की लाश मिली।

Videos similaires