ढोल की थाप पर जमकर नाचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा

2019-09-21 130

दंतेवाड़ा. अक्सर अपने बयानों के चलते सुर्खियों में रहने वाले छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा का डांस एक बार फिर चर्चा में है। दंतेवाड़ा उपुचनाव के प्रचार के दौरान मंत्री लखमा ने ढोल की थाप पर जमकर डांस किया। आबकारी मंत्री लखमा शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रोड शो के दौरान उनके साथ खुली गाड़ी में मौजूद थे। कार्यकर्ताओं के उत्साह को देख वे खुद को रोक नहीं पाए और नीचे उतरकर डांस करने लगे। 



 





दरअसल, दंतेवाड़ा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने दो दिवसीय दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री बघेल का शुक्रवार को गीदम में रोड शो और सभाएं थीं। उन्होंने करीब ढाई घंटे रोड-शो किया। पनेड़ा चौक से खुली गाड़ी में बैठे सीएम शहर के लोगों का अभिवादन करते हुए हारम चौक तक पहुंचे। इस दौरान उनके साथ आबकारी मंत्री कवासी लखमा भी मौजूद थे। मंत्री लखमा को कांग्रेस की ओर से चुनाव का प्रभारी बनाया गया है। 





रोड शो के दौरान कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह था। ढोल की थाप पर कार्यकर्ता नाच रहे थे और मुख्यमंत्री अभिवादन कर रहे थे। इसी दौरान उनके साथ मौजूद मंत्री लखमा खुद को रोक नहीं पाए और गाड़ी से नीचे उतर आए। इसके बाद उन्होंने भी ढोल की थाप पर नाचना शुरू कर दिया। ढोल बजा रहे कलाकारों ने मंत्री को नाचते देखा तो खुद भी उत्साह से भर गए और दलेर मेहंदी के पंजाबी गाने की धुन बस्तर की वादियों में गूंजने लगी।