कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने के बाद बौखलाया पाकिस्तान अब जेनेवा में संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद UNHRC में भारत को घेरने की कोशिश कर रहा है लेकिन उसने मुंह की खाई है।
UNHRC में पाकिस्तान के झूठे आरोपों का भारत ने करारा जवाब दिया। अपने पुराने रुख को दोहराते हुए भारत ने कहा कि कश्मीर हमारा आंतरिक मसला है और पाकिस्तान झूठ की फैक्ट्री चला रहा है। विदेश मंत्रालय की सेक्रेटरी (ईस्ट) विजय ठाकुर सिंह ने जिनेवा में UNHRC में जम्मू-कश्मीर पर पाकिस्तान के झूठ को बेनकाब कर दिया।
विजय ठाकुर सिंह ने कहा, नरेंद्र मोदी सरकार घाटी में सामाजिक-आर्थिक और न्याय को बढ़ावा देने के लिए ठोस कदम उठा रही है। उन्होंने कहा, हालिया फैसलों की बदौलत विकास का सीधा फायदा जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के नागरिकों को मिलेगा। इससे लैंगिंक भेदभाव खत्म होगा, जुवेनाइल के अधिकार बेहतर होंगे और शिक्षा और सूचना के अधिकार भी लागू होंगे।
#UNHRC #ShahMehmoodQureshi #KashmirIssue #IndoPakNews #JammuandKashmir #Article370 #India #Pakistan