पाकिस्तान ने 3 दिन के लिए अपना कराची एयर स्पेस बंद कर दिया है। भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए यह कदम उठाया है। राशिद ने कहा- अक्टूबर या नवंबर में हो सकता है युद्ध। दोनों देशों के बीच हो सकता है यह आखिरी युद्ध। इमरान खान भी बौखलाहट में बार-बार कर रहे हैं नकारात्मक बयानबाजी। खान ने कहा था- पाकिस्तान कश्मीर को लेकर किसी भी हद तक जा सकता है।
#pakistanairspac #karachiairspac #RashidAhmed