देशवासियों की सराहना सेना का हौसला बढ़ाती है-लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी

2019-09-20 2

#SKsaini
मुंबई। सेना के दक्षिणी कमान के जनरल ऑफिसर कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल एसके सैनी ने कहा कि देशवासियों की सराहना सेना का हौसला बढ़ाती है, हमें प्रेरित करती है।

आर्मी लॉ कॉलेज के शिलान्यास के मौके पर यहां पहुंचे ले. जनरल एसके सैनी ने आर्मी लॉ कॉलेज ऑम लॉ कॉलेज से अलग है। आर्मी वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित प्रोफेशनल कॉलेज है।

उन्होंने बताया कि आर्मी का अपना अलग लॉ डिपार्टमेंट है। इसमें अनुशासन से लेकर सभी तरह के छोटे-बड़े मामलों का निराकरण किया जाता है। सेना का कानून आर्मी एक्ट 1950 के अनुसार चलता है।

इससे एक दिन पहले सैनी ने कहा था कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि देश में आतंकी हमला हो सकता है। उन्होंने कहा कि हमें जानकारी मिली है कि दक्षिण भारत में आतंकी हमला हो सकता है। गुजरात के सर क्रीक से कुछ नाव बरामद की गई हैं। आतंकी और विरोधी तत्वों की हर मंशा को नाकाम करने के लिए हम सावधानी बरत रहे हैं। लेफ्टिनेंट जनरल सैनी ने कहा कि बढ़े हुए खतरे की आशंका को देखते हुए सरक्रीक इलाके में सेना ने उपाय किए हैं।