#ExitPolls2019 #LoksabhaElection2019 #LoksabhaChunav2019 #Servay
लोकसभा चुनाव 2019 के 7 चरणों में मतदान होने के बाद से ही सभी की नजर एग्जिट पोल के नतीजों पर रही... इसका खास कारण ये है कि एग्जिट पोल की मदद से चुनाव परिणामों का एक अनुमान जरूर लगाया जा सकता है... लेकिन ये जरूरी नहीं कि एग्जिट पोल या सर्वे हमेशा ही सही हों.