दो साल के बच्चे ने मां-बाप की मेहनत की कमाई पर ऐसे पानी फेरा कि वे दंग रह गए
2019-09-20 1
नमस्कार खबर जरा हट के में आपका स्वागत है। अमेरिका के यूटा राज्य में एक कपल के दो साल के बेटे ने माता-पीता की जमा की हुई रकम को टुकड़े-टुकड़े कर डाला, पेरेंट्स अपना जमा पैसे ढूंढ़ते रहे गए और जब पता चला बेटे ही हरकत के बारे में तो सन्न रह गए।