Sridevi upset with Karan Johar l करण जौहर से श्रीदेवी नाराज

2019-09-20 0

जाह्नवी को लेकर श्रीदेवी परेशान चल रही हैं। सोशल मीडिया के जरिये जाह्नवी की तस्वीरें तो उनके फैंस देखते ही हैं, लेकिन श्रीदेवी चाहती हैं कि उनकी बेटी को लोग सिनेमाघर में बड़े स्करीन पर भी देखें। खूबसूरत जान्हवी अपनी एक्टिंग की शुरुआत करण जौहर की फिल्म से करने वाली हैं।