बॉलीवुड वालों की निगाह बड़ी तेज होती है और वे ऐसा मसाला ढूंढते रहते हैं जिस पर फिल्म बनाई जा सके। इन दिनों बलात्कार के मामले में सलाखों के पीछे पहुंच चुके राम रहीम पर चटखारे लेकर खबरें बताई जा रही हैं। राम रहीम ने ऐसी अय्याशी की है कि लोगों की आंखें फटी रह गईं।