सलमान खान के साथ ये फिल्म करेंगे बॉबी देओल Bollywood Updates

2019-09-20 0

आखिरकार प्रोड्यूसर रमेश तौरानी ने बॉबी देओल को फाइनल किया है। रमेश ने बताया कि मैंने बॉबी के साथ पहले 'सोल्जर' और 'नकाब' फिल्मों में काम किया है और दोनों का ही अनुभव शानदार रहा है। वे बहुत पेशेवर और अच्छे इंसान हैं। इस फिल्म में बॉबी का एक अलग ही अवतार सामने आएगा जिसे पहले कभी नहीं देखा गया होगा।