जहीर और सागरिका की शादी की तारीख तय! Bollywood updates

2019-09-20 0

क्रिकेट और फिल्म के बीच हमेशा से नाता रहा है। पिछले दिनों गीता बसरा और हरभजन सिंह ने शादी की। फिर युवराज सिंह ने भी फिल्म इंडस्ट्री से ही अपनी दुल्हन चुनते हुए हेज़ल कीच से विवाह रचाया। अब ज़हीर खान और सागरिका घाटगे की बारी है।