Sunny Leone To Fight Cyber Bullying l सनी लियोन की खौफनाक रात

2019-09-20 530

सनी लियोन ने भी साइबर बुलिंग (साइबर बदमाशी) के बारे में बात की। सनी का मानना है कि इस विषय की जागरुकता टीनएज लड़कियों और लड़कों के लिए बहुत ज़रूरी है जो आसानी से इसका शिकार बन जाते हैं। इस मुद्दे पर अपने अनुभव शेयर करते हुए सनी ने बताया कि एक बार उन्हें सोशल मीडिया पर एक ग्रुप ने बहुत डरा दिया था, जिसकी वजह से उन्हें अकेले रहने में भी डर लगता था।