मलाइका को ऐसे पुरुष आते हैं पसंद
2019-09-20
1
44 की होने को आई हैं मलाइका अरोरा, लेकिन उन्होंने दिखा दिया कि चाहो तो इस उम्र में भी आप मैंटेन रह सकती हैं। अपने फिगर और सुन्दरता के बल पर वे युवा अभिनेत्रियों के आगे टिकी हुई हैं और उनकी लोकप्रियता में उम्र बढ़ने के साथ-साथ कोई कमी नहीं आई है।