When Amitabh reached at Rajesh Khanna’s Bungalow and...

2019-09-20 1

बात 1970 की है जब राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन 'आनंद' नामक फिल्म साथ काम कर रहे थे। राजेश खन्ना का सितारा तब बुलंदियों को छू रहा था और वे सुपरस्टार थे। करोड़ों लोग उनके दीवाने थे जिनमें अमिताभ बच्चन भी शामिल थे। अमिताभ तो इस बात पर ही इतरा रहे थे कि वे सुपरस्टार के साथ फिल्म कर रहे हैं।