60 करोड़ रुपये में यह फिल्म बन गई। 20 करोड़ रुपये प्रचार-प्रसार पर खर्च किए गए। इस तरह से कुल लागत पड़ी 80 करोड़ रुपये। शाहरुख खान की इस फिल्म के सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये, म्युजिक राइट्स 20 करोड़ रुपये में बेचे जाने की खबर है। अन्य अधिकारों से भी दस करोड़ रुपये मिले हैं।