कृति सेनन को किस हीरोइन ने कहा पागल औरत! : Krati senon

2019-09-20 2

कृति सेनन ने हाल ही में अपना एक फन वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है जिसमें कृति, अर्जुन कपूर की मुबारकां फिल्म के गाने 'हवा हवा' पर डांस करती हुई नज़र आ रही हैं, लेकिन बॉलीवुड में हर किसी को नीचा दिखाने की होड़ हमेशा ही चलती है। इसी का शिकार हुई कृति सेनन।