Pay Rs 500 and spend a day at Sangareddy jail in Telangana l 500 रुपए में खा सकेगें जेल की हवा

2019-09-20 1

जेल का नाम सुनते ही लोग सहम जाते है। आँखों के सामने अंधेरी कोठी, रूखा-सूखा खाना, पुलिस के डंडे, और आसपास खूंखार कैदी ऐसा चित्र घूमने लगता है। यूं तों किसी जुर्म या गुनाह करने पर जेल की हवा खानी पड़ती है परंतू जेल का ये अनुभव लेने का किसी का मन हो तो उसे जुर्म करने की जरुरत नहीं।