जेल का नाम सुनते ही लोग सहम जाते है। आँखों के सामने अंधेरी कोठी, रूखा-सूखा खाना, पुलिस के डंडे, और आसपास खूंखार कैदी ऐसा चित्र घूमने लगता है। यूं तों किसी जुर्म या गुनाह करने पर जेल की हवा खानी पड़ती है परंतू जेल का ये अनुभव लेने का किसी का मन हो तो उसे जुर्म करने की जरुरत नहीं।