यमला पगला दीवाना 3 में काजल अग्रवाल

2019-09-20 3

'यमला पगला दीवाना' का देओल्स तीसरा भाग बनाने जा रहे हैं और इसमें भी तीनों देओल साथ नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी स्टुडियो में शुरू होगी। फिल्म में हीरोइन की तलाश की जा रही है। फिल्म में दो हीरोइन की जरूरत है, एक सनी और दूसरी बॉबी के लिए। बॉबी की हीरोइन के रूप में दक्षिण भारत की प्रसिद्ध हीरोइन काजल अग्रवाल नजर आएंगी।