टाइगर श्रॉफ ने किसे दी गिफ्ट में मर्सिडीज कार

2019-09-20 1

टाइगर श्रॉफ ने फिल्म निर्देशक शब्बीर खान को चकित कर दिया। गिफ्ट में मर्सिडीज कार दे डाली। शब्बीर ने सोचा भी नहीं था कि टाइगर उन्हें इतनी महंगी गिफ्ट देंगे। वे कहते हैं 'टाइगर और उनका पूरा परिवार बड़े दिलवालों का है, लेकिन यह स्तब्ध कर देने वाला सरप्राइज था। टाइगर ने मुझे हिला डाला है। अब मैं ड्राइव करना चाहता हूं।' टाइगर और शब्बीर की 'मुन्ना माइकल' जुलाई में प्रदर्शित होने वाली है।