इंजीनियरिंग की जॉब छोड़ हाथियों को पाल रहे हैं

2019-09-20 0

बेंगलुरु की श्वेता गोविंद और उनके पति गोविंद गोरुर भी कुछ इसी तरह का काम कर रहे हैं। श्वेता पूर्व में इन्फोसिस में काम करती थीं जबकि गोविंद एक इंश्योरेंस एक्सपर्ट के तौर पर काम करते थे लेकिन इन दोनों ने अचानक ही अपनी जॉब छोड़ दी।