अजय देवगन अपने बैनर तले लगातार फिल्म बनाते रहे हैं, लेकिन अब इस दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है। वाटर गेट प्रोडक्शन से अजय के बैनर अजय देवगन फिल्म प्रोडक्शन्स ने हाथ मिलाया है और तीन प्रोजेक्ट्स घोषित किए हैं जिन पर साथ में काम किया जाएगा। अजय ने ये तीन प्रोजेक्ट घोषित किए हैं।