सनी देओल, धर्मेन्द्र और बॉबी... फिर एक साथ

2019-09-20 1

धर्मेन्द्र, सनी देओल और बॉबी देओल ने इस फिल्म के पहले भाग 'यमला पगला दीवाना' में साथ काम किया था जो हिट रहा था, लेकिन दूसरे भाग में जादू नहीं चल पाया। अब खबर आई है कि देओल्स तीसरा भाग बनाने जा रहे हैं और इसमें भी तीनों देओल साथ नजर आएंगे।