कैलिफोर्निया। हममें हर इंसान कभी न कभी उड़ने का सपना जरूर देखता है। कुछ लोगों का यह सपना हवाई यात्रा के जरिए पूरा भी हो जाता है लेकिन क्या इससे आपको अपनी मर्जी से उड़ने की पूरी आजादी नहीं मिलती है। अभी तक तो यह केवल सपनों में संभव होता रहा है, लेकिन अमेरिका की सिलिकॉन वैली में एक फ्लाइंग कार बनाने का प्रयास अंतिम चरणों में है।