प्रभाष को भी फिल्म देखने के बाद पता चला कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?

2019-09-20 1

इस प्रश्न ने न केवल आम लोगों को बल्कि बाहुबली में बाहुबली का किरदार
निभाने वाले प्रभाष को भी परेशान कर रखा था। कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा
था इस पर निर्देशक एसएस राजामौली ने ऐसा रहस्या का परदा रखा कि बहुतकम लोगों को इसकी जानकारी थी। रहस्य खोलने वाले सीन को उन्होंने आखिरी में फिल्माया।