Noor - Film Review (नूर : फिल्म समीक्षा )

2019-09-20 0

सबा इम्तियाज के उपन्यास 'कराची, यू आर किलिंग मी' पर निर्देशक सुनील सिप्पी ने सोनाक्षी सिन्हा को लेकर 'नूर' नामक फिल्म बनाई है। नूर रॉय चौधरी के पास जिंदगी से नाखुश होने की दो वजह हैं। एक तो उसका कोई बॉयफ्रेंड नहीं है और दूसरा, वह अपने जॉब में जो करना चाहती है उसे करने नहीं दिया जाता है। वह पत्रकार है और खोजी पत्रकारिता करना चाहती है, लेकिन उसका बॉस उससे सनी लियोनी का इंटरव्यू करवाता है।