हवाई जहाज गुजरने के बाद बनी सफेद लकीर आखिर क्या है?
2019-09-20
0
हवाई जहाजों और रॉकेट्स के गुजरने के बाद हम देखते हैं कि एक सफेद लकीर बन जाती है और उस सफेद लकीर को देखकर मानते हैं कि यह रॉकेट या विमानों का धुंआ है। पर वास्तव में ऐसा नहीं है। इस गुत्थी को नासा की एक रिपोर्ट् ने सुलझाया है।