सलमान को लेकर रेमो फिल्म बना रहे हैं और जैकलीन इसमें हीरोइन होंगी। रेमो ने इस बात की पुष्टि भी की है और कहा है कि जैकलीन और सलमान उनकी फिल्म कर रहे हैं। रेमो की फिल्म डांस के इर्दगिर्द घूमती है। यह भी डांस आधारित फिल्म है जिसमें सलमान खान 13 वर्षीय लड़की के पिता है। फिल्म में एक प्रोफेशनल डांसर के रूप में दिखाई देंगे।