ट्विंकल खन्ना ने फिल्म निर्माता करण जौहर से कहा है कि उन्हें साल 2010 की मशहूर फिल्म ‘माय नेम इज खान’ का सीक्वल बनाना चाहिए और इसका नाम ‘माय नेम इज खन्ना’ रखना चाहिए। ट्विंकल ने मजाक में कहा कि जौहर अगर सीक्वल बनाते हैं तो वह इस फिल्म के साथ वापसी करेंगी। इस मजाक की शुरुआत उस समय हुई जब 44 वर्षीय फिल्म निर्माता ने टिवंकल के एक मोबाइल फोन वाले विज्ञापन के लुक की तारीफ की। जौहर ने ट्विटर पर लिखा था, आपने अपने शब्दों से धमाल मचाया और अब कैमरे के सामने भी प्रदर्शन दमदार।