5 फिल्में लाइन से फ्लॉप... बॉक्स ऑफिस पर सैफ हुए अनसेफ

2019-09-20 4

सैफ अली खान की हालिया फिल्म 'रंगून' बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही है। लगभग 50 करोड़ का नुकसान फिल्म से हुआ है। यह एक महंगे बजट की फिल्म थी और बेहद खराब ओपनिंग फिल्म को मिली। सैफ के साथ शाहिद और कंगना रनौट भी मिलकर फिल्म को बचा नहीं पाए। न ही विशाल भारद्वाज का नाम काम आया। इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस परिणाम से सैफ के खिलाफ माहौल बन गया है। उन्हें अनसेफ माना जा रहा है