टाइगर जिंदा है के बाद सलमान करेंगे ये फिल्म

2019-09-20 2

टाइगर जिंदा है के बाद सलमान कौन सी फिल्म करेंगे? इस प्रश्न का जवाब सलमान के फैंस जानना चाहते हैं। तो जवाब यह है कि वे रेमो डिसूजा की फिल्म की शूटिंग आरंभ करेंगे। यह डांस पर आधारित फिल्म होगी और सलमान फिल्म में 14 वर्षीय बेटी के पिता का रोल अदा करेंगे। फिल्म में सलमान को खूब डांस करना है इसलिए उन्हें वजन कम करना होगा। रेमो सलमान का लीन लुक चाहते हैं। सलमान ने डांस की प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है।