दरवाजा तोड़ा तो अंजाम बुरा होगा, लेकिन छुपा है भयानक रहस्य

2019-09-20 4

भारत के केरल में सन् 2011 में श्रीपद्मनाभ स्वामी मंदिर की सुरक्षा उस वक्त कड़ी कर दी गई, जब यहां सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर मंदिर के तहखाने में बने 5 खुफिया दरवाजे खोल दिए गए, जो सदियों से बंद थे। और हर दरवाजे के पार उन्हें सोने और चांदी के अंबार मिलते गए जिनकी कीमत करीब 2200 करोड़ डॉलर थी।