खुलासा... अजय-शाहरुख को लेकर फिल्म बनाने वाले थे करण जौहर!

2019-09-20 2

करण जौहर ने एक फिल्म की प्लानिंग की थी जिसमें अजय देवगन, शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी को फाइनल कर लिया था। अफसोस तो इस बात का है कि इस बेहतरीन स्टारकास्ट के साथ वे फिल्म नहीं बना पाए। इस फिल्म का निर्देशन 'टू स्टेट्स' बनाने वाले अभिषेक वर्मन करने वाले थे। इस फिल्म का आइडिया वर्षों पूर्व करण के पिता यश जौहर के दिमाग में आया था। अब यश जौहर इस दुनिया में नहीं रहे और करण उनके पिता के आइडिये पर फिल्म बनाने की सोच रहे हैं।