बात उन दिनों की है जब रईस और काबिल बन रही थी। तब यह किसी को भी नहीं पता था कि ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर टकराएंगी। तब सुल्तान के सामने रईस रिलीज होने वाली थी। काबिल के निर्देशक संजय गुप्ता चाहते थे कि उनकी फिल्म में सनी लियोन पर एक डांस फिल्माया जाए।