सलमान की ट्यूबलाइट में कैटरीना
2019-09-20
0
कैटरीना कैफ की वापसी में सलमान खान मदद कर रहे हैं। टाइगर जिंदा है करने के लिए उन्होंने इसलिए ही हामी भरी कि कैटरीना के करियर में फिर से बहार आ जाए, लेकिन इसका ये मतलब भी नहीं है कि वे हर फिल्म में कैटरीना को फिट करने के लिए निर्माता-निर्देशक पर दबाव डाले।