अमिताभ और अक्षय एक और फिल्म करेंगे साथ Amitabh Bachchan and Akshay Kumar team up once again

2019-09-20 1

अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार ने कई फिल्मों में साथ काम किया है जिनमें आंखें, वक्त: ए रेस अगेंस्ट टाइम, खाकी, एक रिश्ता, फैमिली: टाइज़ ऑफ ब्लड प्रमुख हैं। इनमें से ज्यादातर सफल भी रही। एक बार फिर ये दोनों सितारे साथ काम करने जा रहे हैं। अमिताभ के प्रिय निर्देशक आर. बाल्की ने अपनी अगली फिल्म के लिए अक्षय कुमार को साइन किया है। अक्षय फिल्म की स्क्रिप्ट और अपनी भूमिका से काफी प्रभावित भी हुए। खबर है कि इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी होंगे।