बाहुबली से जुड़ी हर बात भव्य होती है। चाहे सेट हो या इस फिल्म की सफलता। 'बाहुबली' के पहले भाग ने ऐतिहासिक सफलता हासिल की थी। इसी को देखते हुए बाहुबली 2 के विभिन्न राइट्स 500 करोड़ रुपये में बिके हैं। यह फिल्म तेलुगु, तमिल और हिंदी में प्रदर्शित होगी। हिंदी में इसे करण जौहर रिलीज करेंगे।