शाहरुख़ ने अक्षय का बिगाड़ा खेल !

2019-09-20 0

शाहरुख खान को रिलीज डेट नहीं मिल पा रही है। सलमान और आमिर से वे टकरा नहीं सकते, लिहाजा वे रितिक रोशन और अक्षय कुमार से टक्कर ले रहे हैं। कहीं ऐसा न हो जाए कि मात देने के चक्कर में मात खा बैठे। किंग खान को लेकर इम्तियाज अली फिल्म बना रहे हैं और उन्हें ऐसी डेट्स नजर नहीं आ रही थी जिस पर फिल्म प्रदर्शित कर छुट्टियों का फायदा उठा सके।