मौका मिला तो दीपिका पादुकोण को किस करना चाहूंगा

2019-09-20 1

एक फिल्म अभिनेता जो कि बेहद शर्मीला माना जाता है ने कहा है कि यदि उसे मौका मिलता है तो दीपिका पादुकोण को एक लंबी किस देना चाहेगा। उसके इस खुलासे से सभी हैरान रह गए।  इस हीरो का नाम है टाइगर श्रॉफ। वे अपने पिता जैकी के साथ करण जौहर के टीवी शो 'कॉफी विद करण' में नजर आए। करण ने सवाल पूछा कि यदि वे एक दिन के लिए रणवीर सिंह बन गए तो क्या करेंगे?