राकेश रोशन को यूं ही सफल निर्माता-निर्देशक नहीं कहा जाता। उनका अनुभव बेटे रितिक रोशन के भी काम आ रहा है। 'मोहेंजो दारो' की नाकामयाबी के बाद रितिक ने 'काबिल' के प्रमोशन की बागडोर राकेश रोशन के हाथ सौंप दी है और राकेश के दिमाग से प्रमोशन के नए तरीके निकल रहे हैं।