25 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रईस और काबिल के बीच दंगल होने वाला है। इस दंगल को टालने की भरसक कोशिश की गई। 'रईस' के निर्माता शाहरुख खान और फरहान अख्तर ने 'काबिल' के निर्माता राकेश रोशन से दो बार मुलाकात लेकिन नतीजा शून्य रहा। राकेश रोशन का कहना था कि उन्होंने पहले कहा था कि वे काबिल को गणतंत्र दिवस वाले सप्ताह में रिलीज करेंगे, रईस वाले बाद में आए इसलिए उन्हें अपनी फिल्म को आगे-पीछे करना चाहिए।