आमिर खान अपने अभिनय को बेहतरीन बनाने के लिए अभिनय के पाठ अपने पसंदीदा कोच प्रकाश भारद्वाज से सीखते हैं। इन दिनों प्रकाश के मुंह से सनी लियोन की तारीफ निकल रही हैं। सनी अपनी फ्लॉप फिल्मों से परेशान हो गई हैं। उनकी हॉट और सेक्सी अदाओं का जादू दर्शकों पर नहीं चल रहा है। साथ ही उनके अभिनय को लेकर काफी तीखी बातें की गई हैं। अपने बॉलीवुड करियर को लंबा खींचने के लिए सनी इन दिनों प्रकाश से अभिनय का पाठ सीख रही हैं। अभिनय के साथ-साथ सनी को प्रकाश हिंदी भी सीखा रहे हैं। उनका कहना है कि हिंदी की कमजोरी के चलते सनी दृश्य का महत्व नहीं समझती और वैसे भाव उनके चेहरे पर नहीं आते। अब तो सनी बिना ग्लिसरीन के उपयोग के आंखों से आंसू बहाना सीख गई हैं। प्रकाश का कहना है कि सनी बेहद प्रतिभाशाली हैं और उनके अभिनय में लगातार निखार आता जा रहा है।