बैंकों के बाहर आज भी लंबी-लंबी कतारें और अफरातफरी की स्थिति रही। साथ ही बहुत से एटीएम अभी भी खाली हैं। यानी दो दिन के अंदर इनमें नई करेंसी नहीं डाली जा सकी है। लोग कई घंटे बैंकों के बाहर नकदी लेने के लिए लाइन में खड़े रहे। सरकार ने 500 और 1,000 के नोट को बंद कर दिए हैं और उसकी जगह 500 और 2,000 का नया नोट जारी किया है। आज सुबह से ही एटीएम मशीनों के पास पैसा निकालने वाले लोगों की लाइनें लगी थीं। कई एटीएम अभी काम नहीं कर रहे हैं। एटीएम मशीनों के बाहर जुटी भीड़ में लोग इससे काफी नाराज दिखे।