दमघोंटू धुएं के प्रभाव के चलते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कई आपात उपायों की घोषणा करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार 'सम विषम' योजना लाने की संभावना पर भी विचार कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अस्पतालों की आपात सेवाएं और मोबाइल टावरों को छोड़कर सोमवार से अगले पांच दिनों तक सभी डीजल युक्त जेनरेटर सेटों के इस्तेमाल पर रोक लगाई जा रही है। केजरीवाल ने लोगों से घरों के अंदर रहने और संभव हो तो घर से ही काम करने की अपील भी की। दिल्ली सरकार ने कोयला आधारित बदरपुर बिजली संयंत्र को प्रदूषण का एक अहम स्रोत मानते हुए इसे सोमवार से 10 दिनों तक बंद करने का फैसला किया। इसी बीच अगले तीन दिनों तक स्कूल बंद रहेंगे। शहर में कृत्रिम बारिश कराने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।