आमिर खान ने हाल ही में शबाना आजमी को 'दंगल' दिखाई। शबाना आजमी को यह पसंद आई और उन्होंने ट्वीट कर 'दंगल' के बारे में अपनी प्रतिक्रिया भी दी। अब आमिर अपने परिचित को दंगल के रशेज़ दिखा रहे हैं। वे बार-बार लोगों से फिल्म के बारे में पूछ रहे हैं।
आमिर का खास सवाल यही है कि उनकी फिल्म 'सुल्तान' जैसी तो नहीं है? 'दंगल' देखते समय 'सुल्तान' की याद तो नहीं आती?