मोहेंजो दारो के पिटने के बाद रितिक रोशन ने लिया अहम फैसला

2019-09-20 1

रितिक रोशन की हालिया रिलीज फिल्म 'मोहेंजो दारो' वर्ष की सबसे बड़ी फ्लॉप सिद्ध हुई। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की ओपनिंग ही खराब हुई और तीन दिन बाद फिल्म के कलेक्शन बहुत नीचे आ गए। महंगे बजट की इस फिल्म को रितिक ने लगभग दो वर्ष का समय दिया। खूब मेहनत की, लेकिन नतीजा मनमुताबिक नहीं रहा। इस फिल्म के पिटने के बाद रितिक ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है।