सपना भावनानी एक इंटरव्यू में सलमान खान के खिलाफ भड़क गईं। उन्होंने कहा कि सलमान बेसिर पैर फिल्मों में बंदर की तरह नाचने वाला इंसान है। गौरतलब है कि सपना बिग बॉस सीजन 6 (2012) में हिस्सा ले चुकी हैं जिसके होस्ट सलमान खान थे। इस रियलिटी शो में वे सातवें नंबर पर रही थीं। शो के दौरान उन्होंने कई बार सलमान से बहस की थी।